Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

*भारत के आजादी में स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं सरदार पटेल की अहम भूमिका रही है शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह*

आशीष कुमार गौतम ब्यूरो चीफ  मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ 'बबलू सिंह' के नेतृत्व में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि व भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इस बाबत कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि स्व.इन्दिरा गांधी  सन् 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार भारत की प्रधानमंत्री रही। चौथी पारी सन् 1980 से 1984 तक के कार्यकाल में उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी गई। वह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी व देश को आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।स्वतंत्रता आंदोलन में वानर सेना का गठन कर अंग्रेजो के दात खट्टे कर दिये। पूर्वी पाकिस्तान को श्रीमती इन्दिरा गांधी ने पाकिस्तान से अलग कर बांग्लादेश का निर्माण किया। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष भी रही, अपने समय में विश्व के महानतम नेताओं में उनको विश्व की अग्रणी नेता के रूप में जाना जाता था । अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि

*बारीगांव में विशाल रावण का पुतला जलाया गया मौके पर भारी संख्या में लोग रहे मौजूद*

बारीगांव में विशाल रावण पुतला जलाया गया  महराजगंज/ घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बारीगांव में हर वर्ष कि तरह विशाल रावण पुतला जलाया गया इस मेले में काभी भीड़ देखने को मिला और पुलिस बल भी काभी सख्या में मौजूद रहा,दशहरा यानी सत्य और शक्ति का पर्व। भगवान श्रीराम जी इस दिन राक्षसराज रावण का वध किया था। तब ही से प्रतिवर्ष प्रतीकात्मक रूप से रावण का दहन किया जाता है। यह पर्व हमें संदेश देता है कि अन्याय और अनैतिकता का दमन हर रूप में सुनिश्चित है।थानअध्यक्ष नीरज राय और जखीरा चौकी अमित सिंह और पुलिस महिला भी आए हुए था मेला में लगभग  भीड़ एक लाख लोग आए हुए थे थाना अध्यक्ष नीरज राय ने समय-समय पर  मेला के मैदान में  जायजा लिया गया

*फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या परिवार का रो रो कर हुआ बुरा हाल*

फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल                                                                              सोनू मोदनवाल  भिटौली महाराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा टोला करमहिया में सोमवार की रात लगभग 12 बजे हरिनारायण उर्फ फुलझारी चौधरी का 18 वर्षीय दारूबाज पुत्र राहुल चौधरी मानसिक अवसाद से ग्रसित हो  अपने कमरे के अंदर दहाने में पड़े बांस बल्ली में कपड़े का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। रात की पहली नींद ले रहे  स्वजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पहली नींद खुलने के बाद प्रसाधन में जाने हेतु जब मां लीलावती देवी अपने कमरे से बाहर निकली तो खिड़की के रास्ते बंद कमरे में बेटे को फंदे से लटका पाया और चिल्ला उठी। शोर सुनकर स्वजन और आसपास के लोग भी जग गए। मृतक के पिता हरिनारायण कतर  विदेश में तथा बड़ा भाई प्रद्युम्न सूरत में हैं। घर पर बूढ़ी दादी गुजराती देवी ,माता लीलावती,भाभी करिश्मा और विवाहिता बड़ी बहन सोनम निवासी ग्राम अमवा बेहटिया ,थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर मौजूद थीं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।इसी बीच किसी ने पीआरवी 112 को सूचना दे दी । रात के

*पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना घुघली के नवनिर्मित मुख्य गेट का हुआ लोकार्पण*

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना घुघघी के नवनिर्मित मुख्य गेट का लोकार्पण किया गया   महराजगंज :घुघली पुलिस अधीक्षक महाराजगंज  डॉ० कौस्तुभ के द्वारा थाना घुघघी के नवनिर्मित मुख्य गेट का लोकार्पण किया गया तथा थाना परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश  दिए गए इस अवसर पर उन्होनो कहा कि थाना गेट बनने से थाना भवन बहुत सुंदर हो गया है थाना आकर्षण और बड़ गया है गेट के निर्माड़ के लिए धन मुहैया कराई गईं थी  इस मौके पर, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, थाना प्रभारी,नीरज राय, एस आई भगवानबक्स सिंह, जखिरा चौकी प्रभारी अमित सिंह,चंद्रभान निषाद, संजीव सिंह आदि मौजूद थे

*रामलीला मेले में खेल आयोजन में फुटबाल प्रतियोगिता में रुद्रपुर और बटरौली सेमीफाइनल में पहुंचा*

रामलीला मेले में खेल कार्यक्रम आयोजन में फुटबाल प्रतियोगिता   में रुद्रपुर और वतरौली सेमीफाइनल में पहुंचा  महराजगंज:घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव रामलीला मेले में खेल  आयोजन/दिनांक 28/10/2023 को खेल आयोजन के साथ प्रारम्भ हुआ जिसमें  खेल में दूर दूर से आये हुआ खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग लिया था,तथा आज दिनांक 29/10/2023 को    फुटबाल प्रतियोगिता में महराजगंज,और अकटावा को हरा कर ,रुद्रपुर  देवरिया और वतरौली सेमीफाइनल में पंहुचा

*बसपा की सेक्टर बैठक में कार्यकर्ताओं को कैडर किया गया*

बसपा की सेक्टर बैठक में कार्यकर्ताओं को कैडर किया गया  नंदलाल गुप्ता की रिपोर्ट  महाराजगंज आज दिनांक 29 /10 /2023 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र 318 सदर महराजगंज के सेक्टर नंबर 40 के ग्राम सभा जोगिया में कैडर कैंप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी  राधेश्याम भारती ने कहा कि बहन जी के आदेश के तहत गांव मे संगठन को मजबूत करने के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं बनाने की आवश्यकता है प्रदेश में आज बसपा के प्रति लोगों की रुझान बढ़ रही है विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी  नंदू प्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष अवधेश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष तबारक हुसैन ने अतिथियों के प्रति स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि बहुजन समाज पार्टी की नीतियों के विस्तार में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री बालमुकुंद राजभर ने की, बैठक में  पारस कनौजिया  रामपति जंत्री  ज्ञानी  राजकुमार  शिवम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l

*बारीगांव में रामलीला कार्यक्रम के तहत खेल कूद आयोजन शुरू*

बारीगांव में रामलीला कार्यक्रम के तहत खेल कूद आयोजन शुरू विकास सिंह घुघली  घुघली बारी गांव रामलीला का 80 बर्ष का आगाज आज दिनांक 28/10/2023 को खेल आयोजन के साथ प्रारम्भ हुआ जिसमें 1500 मीटर लम्बी दौड़ 100 मीटर दौड़ साईकिल रेस और तैराकी ऊंची कुद लम्बी कुद के साथ कब्बड्डी के खेल में दूर दूर से आये हुआ खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग लिया तथा सुरक्षा बेबस्था को लेकर पहली बार ऐसा देखा गया की जखीरा चौकी प्रभारी अमित सिंह हेड कांस्टेबल अभय कुमार हेड कांस्टेबल जय प्रकाश पासवान हेड कांस्टेबल विरेन्द्र यादव भी खुद खेल कूद भी व्यवस्था करा रहे थे

*नही रहे दीन दुखियों के मसीहा डॉक्टर सिरजन पासवान मुक्ति घाट पर हुआ अंतिम संस्कार*

नहीं रहे दीन दुखियों के मसीहा डॉ0 सिरजन पासवान ,मुक्ति घाट पर हुआ अंतिम संस्कार                                        : उपनगर शिकारपुर के लोकप्रिय चिकित्सक एवं दीन दुखियों के मसीहा 52 वर्षीय डॉ0 सिरजन पासवान का शुक्रवार की दोपहर 1:40 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे। नारायणी नदी से लिंक  देवरिया ब्रांच कैनाल के शिकारपुर स्थित मुक्ति बोध घाट पर देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके परिवार में पत्नी सुधा देवी 50 वर्ष, बी0टेक0 होल्डर बड़ा बेटा गोलू 23 वर्ष, बी0 फार्मा डिग्री धारी बेटी शालू 20 वर्ष एवं दिल्ली में रह कर नेट/जेआरएफ की तैयारी पर जुटा छोटा बेटा अमित 18 वर्ष से भरा पूरा परिवार है,जिनके ऊपर से एक सक्षम अभिभावक का साया नियति ने छीन लिया है।मूलतः परतावल ब्लॉक के पिपरा लाला गांव निवासी डॉ0 पासवान एक आरएमपी चिकित्सक थे। जो 30 वर्ष पहले बल्लोखास में आए। जमीन खरीद आशियाना बनाए और सपरिवार आकर रहने लगे।शुरुआती दौर में वे बतौर झोलाछाप डॉक्टर के रूप में शिकारपुर सहित आसपास के गांवों में साइकिल से भ्रमणशील रह डोर टू डोर पहुंच कर लोगों की इल

*प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर किया उद्घाटन*

*ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर किया गया उद्धाटन* आशीष कुमार गौतम ब्यूरो चीफ  घुघुली - महराजगंज। जनपद महराजगंज के घुघुली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने रावण दहन मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर दंगल (कुस्ती) का शुभारंभ किया गया। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज के घुघुली ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मेदनीपुर में स्थित रावण दहन मेले में आयोजित दंगल (कुस्ती) प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें घुघुली ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा फीता काटकर दंगल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान रावण दहन मेले की अध्यक्षता कर रहे रामेश्वर तिवारी के साथ राम ध्यान मल्ल, विजय चौधरी, सूर्यभान सिंह और ग्राम वासियों के साथ दूर-दराज के इलाकों से आये हुए लोग मौजूद रहे।