Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

रिलायंस पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाकर बचा सकते हैं लाखों रुपए सलाना

 रिलायंस पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाकर बचा सकते हैं लाखों रुपए सलाना पडरौना,कुशीनगर : जीओ बीपी (रिलायंस ब्रिटिश पेट्रोलियम मोबिलिटी लिमिटेड) ने ऐसा डीजल लांच किया है जो मार्केट रेट से 1 सस्ता है जिसके कारण प्रति  ट्रक यदि रिलायंस पेट्रोल पंप से डीजल भराया जाए तो हर वर्ष लगभग ₹110000 बचाए जा सकते हैं।हाई परफॉर्मेंस का डीजल बेस प्राइस पर पहली बार भारत में उपलब्ध है। जिओ बीपी की सीईओ हरीश मेहता ने इस प्रोडक्ट को लांच करते हुए कम्पनी की प्रतिबद्धता के बारे में कहा कि हमारे लिए हर ग्राहक महत्वपूर्ण है और विशेष तौर पर ट्रक मालिक हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण ग्राहक होते हैं इसीलिए इस बार कंपनी ने उनके बारे में विशेष तौर से सोचा और इस स्कीम को पूर्व में को लांच करते हुए बताया था कि इस हाई परफॉर्मेंस डीजल से जहां तक ट्रक के इंजन की लाइफ बढ़ती है साथ ही साथ ट्रक मालिक को बड़ी बचत होगी। प्रेस कांफ्रेंस को आशुतोष मिश्रा एरिया मैनेजर गोरखपुर आरबीएमएल,पुष्पेश सिन्हा एरिया मैनेजर वाराणसी आरबीएमएल ,अनिल मौर्या सहायक नेटवर्क विकास गोरखपुर आरबीएमएल ने संयुक्त रूप से सम्बोधित किया।रिलायंस पेट्रोल पम्प,सहरौना

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत दो घायल

 पपिकअप की ठोकर से एक की मौत दो घायल नंदलाल गुप्ता की रिपोर्ट  पीएम न्यूज सर्विस पुरैना महाराजगंज।  पुरैना निचलौल मार्ग पर  युवक को पिकअप ने मारी ठोकर एक की मौत दो घायल  मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना निचलौल मार्ग पर काली अस्थान के समीप दो युवक सड़क के किनारे किसी का इंतजार कर रहे थे क्यों उसी दौरान पुराना चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी जिससे प्रिंस उर्फ कल्लू निवासी पुराना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया मौके की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय महाराजगंज चल रहा है शाम समाचार लिखे जाने तक घायल की स्थिति चिंताजनक है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुरैना  से निचलौल मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक भयानक एक्सीडेंट पिकअप और मोटरसाइकिल में हुआ जबकि एक की मौत 2 लोग घायल हो गये। मरने वाला पुरैना गांव का ही रहने वाला है नाम प्रिंस उर्फ कल्लू

*राम शब्द सिंह इंटर कालेज बरियारपुर को इंटर विज्ञान एवं कला वर्ग की मान्यता मिली लोगों में हर्ष*

राम शब्द सिंह इंटर कालेज बरियारपुर को इंटर विज्ञान एवं कला वर्ग की मान्यता मिली लोगों में हर्ष महराजगंज रामशब्द सिंह इंटर कालेज बरियारपुर टोला बगहिया  को इंटर विज्ञान एवं कला वर्ग की मान्यता मिलने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस पी सिंह, रामकरन सिंह,उत्तम सिंह,श्रीराम सिंह ने मिठाई बांट खुशी व्यक्त की। प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने बताया कि अब इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को इंटर विज्ञान वर्ग और कला वर्ग की पढ़ाई के लिए कहीं दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा।